पावरकॉम इन्फोर्समैंट की टीम ने अधिकारियों के करीबी को किया 94,000 रुपए जुर्माना, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 03:04 PM (IST)

जालंधर : पावरकॉम कैंट डिवीजन की सरकारी संपत्ति को कबाड़ में बेचने की सूचना के आधार पर पावरकॉम इन्फोर्समैंट की टीम ने कैंट में कबाड़ी की दुकान पर दबिश देकर 114 बिजली मीटर, 50 किलो एल्यूमिनियम, 11 किलो तांबा व अन्य सामान बरामद किया है। विभागीय अधिकारियों ने इस मामले में कैंट-1 के एस.डी.ओ. गगनदीप रेखी से पूछताछ करनी थी, लेकिन उसके मौजूद न होने के चलते पूछताछ नहीं हो पाई। वहीं इस मामले में जांच टीम ने पावरकॉम अधिकारियों के करीबी बताए जाने वाले कपिल नामक व्यक्ति के यहां छापेमारी करके बिजली चोरी का केस बनाते हुए 94,000 रुपए जुर्माना ठोका है।

पटियाला हैड ऑफिस द्वारा अमृतसर इन्फोर्समैंट के एक्सियन, टैक्नीकल ऑडिट पटियाला के वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई टीम का गठन किया गया। जांच अधिकारी सुबह दफ्तर खुलने से पहले जालंधर पहुंचे व एक्सियन अवतार सिंह के अधीन आती कैंट-1 सब-डिवीजन के एस.डी.ओ. गगनदीप रेखी के कार्यक्षेत्र में पड़ताल करनी शुरू की। विभागीय अधिकारियों ने सदर बाजार में इलैक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले अधिकारियों के करीबी कपिल नामक व्यक्ति की दुकान पर दबिश दी। तथ्य उजागर हुए कि संबंधित दुकानदार पिछले लम्बे अर्से से अपने घर के कनैक्शन से दुकान पर बिजली का कमर्शियल इस्तेमाल कर रहा था। मीटर की जांच करवाई तो चोरी का केस सामने आया। इन्फोर्समैंट के अधिकारियों ने तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उपभोक्ता को 94,000 रुपए जुर्माना ठोका है।

उक्त उपभोक्ता लम्बे अर्से से पावरकॉम का डिफाल्टर बताया गया है। अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ के कारण उस पर कार्रवाई नहीं हो रही थी। उक्त व्यक्ति बिल जमा करने का कार्य भी करता है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में एक अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है। विभागीय टीम द्वारा जुटाए गए तथ्यों के आधार पर आने वाले दिनों में कई कर्मचारियों पर गाज गिरने की संभावना है। सरकारी संपत्ति खरीदने के मामले में कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति पर भी आने वाले दिनों में एक्शन हो सकता है। वहीं, एस.डी.ओ. गगनदीप रेखी से पूछताछ क्यों होनी है, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। जांच टीम के दोबारा जालंधर आने पर कई परतें खुलेंगी। इस संबंध में गगनदीप रेखी से बात नहीं हो पाई।

डिवीजन आर.ए. के बयान कलमबद्ध, कईयों से पूछताछ

कबाड़िए की दुकान पर छापेमारी करते हुए अधिकारियों ने मीटर व अन्य सरकारी सम्पत्ति को कब्जे में लेकर संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर दी है। इस संबंध में जांच टीम ने संबंधित आर.ए. (रैवेन्यू अकाऊंटैंट) मैडम कंचन के बयान कलमबद्ध किए हैं व कईयों से पूछताछ की गई है। विभागीय अधिकारी संबंधित एस.डी.ओ. गगनदीप रेखी से पूछताछ करने की योजना बनाकर आए थे लेकिन पता चला कि एस.डी.ओ. किसी इंक्वायरी के मामले में पावरकॉम के हैड ऑफिस पटियाला गया हुआ है।

एम.ई. लैब में जांच को पहुंची टीम

बताया जा रहा है कि बरामद मीटरों के संबंध में विशेष जांच एम.ई. (मीटर इंस्पैक्शन) लैब में पहुंची व जांच पड़ताल की। अधिकारियों द्वारा बरामद किए गए मीटरों में कई मीटर 3 फेस कनैक्शन जबकि कई सिंगल फेस बताए जा रहे हैं। मीटरों का इस तरह से बेचा जाना कई तरह की मिलीभगत ब्यां करता है।

प्राइवेट व्यक्ति के स्कूटर पर लिखा पावरकॉम बना चर्चा का विषय

जांच टीम ने कई तथ्य जुटाए हैं इसमें यह बात भी सामने आई है कि अधिकारियों के करीबी व्यक्ति ने अपने स्कूटर पर पॉवरकाम लिखवा रखा है, जोकि चर्चा का विषय बना रहा। यह भी पता चला है कि उक्त व्यक्ति के कहने पर विभागीय अधिकारी तुरन्त प्रभाव से एक्शन लेकर कहीं पर भी छापेमारी करने पहुंच जाते थे।

टीम ने पहली जांच रिपोर्ट आगे भेजी

पटियाला व अमृतसर से आए अधिकारियों द्वारा गहनता से जांच करने के बाद पहली रिपोर्ट तैयार करके आगे भेज दी गई है। इसमें पॉवरकाम के वरिष्ठ अधिकारी का नाम भी शामिल बताया गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में कड़ी विभागीय कार्रवाई होना तय है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News