गणतंत्र दिवस समारोह की तेज हुई तैयारियां, DC ने लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 04:45 PM (IST)

जालंधर: 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। जालंधर में भी स्थानीय गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में 26 जनवरी की रिहर्सल शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने भी जश्न की फुल ड्रैस रिहर्सल का निरीक्षण किया।उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय झंडा लहराने और परेड कमांडर युवा आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव के नेतृत्व वाले प्रभावशाली मार्च पास्ट से सलामी ली।

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बेहद सादे ढंग से ही इस बार समारोह किया जाएगा। सरकार द्वारा इस संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए दिशा-निर्देशों की पालना भी पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी के तिरंगा लहराने से पहले की पुख़्ता तैयारियों संबंधी फोर्स और आधिकारियों को ज़रूरी आदेश दिए।  

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News