2 महीने से बंद निक्कू पार्क को अब फिर से खोलने की तैयारी, डीसी ने दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 07:52 PM (IST)

जालंधरः कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर दौरान करीब 2 महीने बंद रहने के बाद निक्कू पार्क एक बार फिर शनिवार से खुलने जा रहा है, जिस संबंधित डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी की तरफ से आज पार्क की मैनेजमेंट को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

इस संबंधित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि पार्क  50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोजाना 3.30 बजे से 7.30 बजे तक खुला रहेगा, जिससे शहर के लोग यहां मौजूद मनोरंजन सुविधाओं का आनंद ले सकें। बता दें कि 4.5 एकड़ में फैला यह पार्क पिछले साल 7 महीनों से अधिक समय के लिए बंद रहने के अलावा इस साल अप्रैल से बंद पड़ा है। ज़िला प्रशासन की तरफ से इस पार्क को 12 लाख की वित्तीय सहायता जारी की जा चुकी है, जो कि पार्क की शक्ल बदलने के लिए करवाए गए अलग -अलग कामों पर ख़र्च की जा चुकी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि संक्रमित मामलों के कम होने के कारण जालंधर में अब दुकानों के 8 बजे तक खुलने के आदेश जारी हो गए है। प्रशासन की तरफ से दुकानों के खोलने के समय को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 6 बजे तक दुकानें खोली जाती थी लेकिन इनमें अब बड़ा बदलाव किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News