प्रॉपर्टी टैक्स चोरी करने वालों की जल्द आएगी शामत

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 09:42 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स शाखा ने कमिश्रर के निर्देशों पर टैक्स चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है जिसके तहत 2 सैक्टरों में पड़ते कमर्शियल संस्थानों को 200 नोटिस भेज दिए गए हैं तथा बाकी 900 को दबोचने की तैयारी पूरी हो गई है। जल्द ही उन्हें भी नोटिस सर्व कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि नगर निगम ने हाल ही में जो शहर का जी.आई.एस. सर्वे करवाया है, में तथा प्रॉपर्टी टैक्स देने वालों के वर्तमान रिकार्ड में भारी अंतर देखने को मिला है।

इस अंतर के अनुसार हजारों लोग प्रॉपर्टी टैक्स अदा नहीं कर रहे। सैम्पल के तौर पर निगम प्रशासन ने सैक्टर नं. 10 और 11 के सर्वे का वर्तमान रिकार्ड से जब मिलान किया तो सामने आया कि इन क्षेत्रों में ही 1100 कमर्शियल संस्थान प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी कर रहे हैं।अब इन सैक्टरों के कमर्शियल संस्थानों को नोटिस भेज कर उनसे प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदें मांगी जा रही हैं। अगर विभाग का स्टाफ सही तरीके से कार्रवाई करे तो इस मामले में काफी बड़ा घपला सामने आ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News