दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार नहीं : मरवाहा

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 09:24 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन एस.एस. मरवाहा ने आज जालंधर दौरे के दौरान कहा कि चाहे लैदर काम्पलैक्स ट्रीटमैंट प्लांट की बात हो या किसी अन्य की। अगर ट्रीटमैंट प्लांट का सही तरीके से प्रयोग न किया जाए और पानी को सही तरीके से ट्रीट न किया जाए तो यह किसी काम का नहीं होगा। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि ट्रीटमैंट प्लांट की सफाई और इसके कामकाज का सही तरीके से ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रदूषण के अनेकों कारण हैं, इसके लिए न तो औद्योगिक इकाइयों और न ही किसानों पर आरोप लगाने से कोई हल नहीं निकलने वाला है। दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब के किसान या फैक्टरियां दोषी नहीं हैं। पंजाब में प्रदूषण रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसलों की बचत बिल्कुल न जलाएं और वातावरण का पूरा ख्याल रखें। इस मौके सुखदेव राज, गुरशरण सिंह, अश्विनी विक्टर, राजन गुप्ता, शांत गुप्ता, बलराम कपूर, अजय गोस्वामी, ज्योति प्रकाश, जसमीत राणा, राकेश गुप्ता, आर.के. गांधी, राजकरण सिंह आदि भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News