बच्चों को ट्यूशन पर छोड़ने आई महिला की चेन झपट कर लुटेरे फरार

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 07:43 PM (IST)

जालंधर (महेश): नंगल शामा पुलिस चौकी के अधीन पड़ते क्षेत्र न्यू दशमेश नगर में आज शाम को एक महिला की चेन झपट कार मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे फरार हो गए।

मामले की जांच कर रहे नंगल शामा पुलिस चौकी के एएसआई दलजिंदर लाल को लुटेरों का शिकार हुई महिला निधि अरोड़ा पत्नी पवन अरोड़ा निवासी कबीर एवेन्यू लधेवाली ने बताया कि वह अपने  बच्चों को ट्यूशन पर छोड़ने के लिए एक्टिवा पर न्यू दशमेश नगर में आई थी और जब वे वापस जाने लगी तो रास्ते में बाइक सवार दो लुटेरों ने उसे अपना शिकार बना लिया। वह उसके गले से चेन झपट कर फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Anil Pahwa

Related News