सिविल अस्पताल में आइसोलेट कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध रोगियों के सैम्पल जांच हेतु भेजे

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 09:20 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): विश्व भर में दहशत का कारण बने व अब तक कई लोगों को अपनी लपेट में ले चुके कोरोना वायरस के संदिग्ध जिन 6 रोगियों को बुधवार देर रात सिविल अस्पताल आइसोलेट किया गया था, विभाग ने वीरवार को उनके सैम्पल लेकर लैबोरेटरी जांच हेतु भेज दिए हैं। 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी पद्मश्री भाई निर्मल सिंह का जब कोरोना वायरस का टैस्ट पॉजीटिव आया तो स्वास्थ्य विभाग ने लोहियां रह रहे उनके माता-पिता, बेटी, बहू व पोते को देर रात सिविल अस्पताल लाकर इसलिए आइसोलेट कर दिया था क्योंकि उनकी बेटी कुछ दिन पहले ही अमृतसर में अपने पिता को मिल कर आई थी। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजीटिव रोगी के सम्पर्क में आने के कारण पांचों पारिवारिक सदस्यों को आइसोलेट कर दिया। उधर, सिविल अस्पताल में आइसोलेट एक अन्य ऐसे संदिग्ध रोगी का भी सैम्पल लिया जोकि इंगलैंड से आया था और उसमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं। 

एक और रोगी का टैस्ट नैगेटिव आया 
मंगलवार को देर रात सिविल अस्पताल में आइसोलेट की गई एक महिला का सैम्पल बुधवार को कोरोना वायरस के शक में लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग को वीरवार प्राप्त हुई उसकी रिपोर्ट भी नैगेटिव आई है। जिले में अब तक 5 रोगी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए हैं, जिनमें से 4 सिविल अस्पताल तथा एक सी.एम.सी. अस्पताल लुधियाना में उपचाराधीन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News