सीवरेज समस्या से वार्ड नंबर-50 के लोग परेशान,फैली कई बीमारियां
punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 12:25 PM (IST)

जालंधर(सोनू):जालंधर के वार्ड नंबर-50 के लोग सीवरेज समस्या से खासे परेशान हैं। इस कारण इलाके में कई बीमारियां फैल गई है।
जानकारी देते इलाका वासियों ने बताया कि उनके वार्ड में दिन-ब-दिन सीवरेज व्यवस्था बदतर होती जा रही है। गलियों में खड़े गंदे पानी के कारण इलाके में कई बीमारियां फैल गई है। बच्चे और बड़े टाइफाइड से जूझ रहे है। इस संबंधी उन्होंने वार्ड की कौंसलर राधिका पाठक को भी अवगत करवाया। पर फिर भी समस्या ज्यों की ज्यों बनी हुई है।