कनाडा में मुसीबत में फंसे बेघर लोगों के लिए मसीहा बने सिख! (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 03:24 PM (IST)

टोरंटो: कनाडा के अलबर्टा में फोर्ट मैकमुर्रे के जंगलों में लगी आग से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए सिख समुदाय मसीहा बन कर आगे आया है।
फोर्ट मैकमुर्रे के जंगलों में लगी आग के कारण सारा इलाका जल कर तबाह हो चुका हैं। पूरा शहर खाली करवा दिया गया है और 80 हजार से ज्यादा लोग इस आग में बेघर हो गए हैं। इन लोगों को कनाडा के अलग -अलग स्थानों पर पहुंचाया गया, जहां उनके रहने का प्रबंध किया जा रहा है।
इस दौरान एडमिंटन में स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सिख सोसायटी और सरी में स्थित गुरुद्वारा साहिब दशमेश दरबार साहिब ने अपने दरवाजे पीड़ित परिवारों के लिए खोल दिए हैं। गुरुद्वारा साहिबानों की तरफ से पीडितों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि यदि कोई पीडितों तक अपनी मदद पहुंचाना चाहता है तो जरूर पहुंचाए, जिससे मुश्किल समय में मानव होने का फर्ज निभाया जा सके।