पंजाब में बाढ़ का कहर: सेना का ATOR N1200 बना राहत का सहारा, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:28 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): सीमावर्ती कस्बा अजनाला के रामदास क्षेत्र में रावी नदी का पानी घुसने के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह 4 बजे से लगातार जारी है। इसी बीच भारतीय सेना ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपना आधुनिक ATOR N1200 (ATV) वाहन तैनात किया है। यह खास वाहन गहरे पानी और कठिन जगह में भी आसानी से चल सकता है, जिसकी मदद से फंसे हुए गांववासियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।

PunjabKesari
पिछले दिन जिन लोगों ने घर छोड़ने से इंकार कर दिया था और बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे, उन्हें आज सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था, मेडिकल सुविधा और सुरक्षित ठहराव की व्यवस्था की गई है।

PunjabKesari

एनडीआरएफ के आधुनिक वाहन, जो 5-5 फीट पानी में भी आसानी से चल सकते हैं, और उन्नत नौकाओं की मदद से राहत कार्य अब पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि पीछे से आ रहे तेज़ पानी की वजह से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और जलभराव लगातार बढ़ता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News