पंजाब में फिर बने बाढ़ के हालात, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 11:58 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): जम्मू के पहाड़ी ईलाकों में हो रही जोरदार बरसात तथा मैदानी ईलाकों में बरसात के चलते रावी दरिया में इस समय जल स्तर बहुत बढ़ जाने के कारण जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को दरिया से दूर रहने तथा धुस्सी बांध व दरिया के बीच डेरे बना कर रहने वाले लोगों को वहां से हट जाने को कहा है।
जिला प्रशासन के अनुसार जम्मू के पहाड़ी ईलाकों में हो रही जोरदार बरिश के कारण उज्ज तथा जलालिया दरियाओं का पानी बहुत तेज गति से रावी दरिया में आकर मिल रहा है। जिस कारण रावी दरिया में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। दरिया में इस समय 1 लाख 50 हजार क्यूसिक से अधिक पानी आकर मिल रहा है तथा स्थानिय नालों का पानी भी दरिया में मिलने से इस सीजन की प्रथम बाढ़ दरिया में देखने को मिल रही है।
जिला प्रशासन ने जहां आम जनता को रावी दरिया से दूर रहने को कहा है। वहीं दरिया तथा धुस्सी बांध के बीच पड़ती जमीन में डेरे बना कर रहने वाले गुज्जर समुदाय के लोगों को भी स्थान छोड़ने को कहा है। वही सीमा पर बसे गांवों के धार्मिक स्थानों से भी अनाऊंसमेंट करवा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here