अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहा तस्कर काबू

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 11:08 AM (IST)

 जालंधर(महेश): अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहे तस्कर को जंडियाला पुलिस चौकी के प्रभारी एस.आई. अमनदीप सिंह के नेतृत्व में उसकी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दबोच लिया। उससे प्लास्टिक की कैनी में डाली हुई 12 बोतले अवैध शराब बरामद हुई है। 

थाना सदर के प्रभारी ने बताया कि जंडियाला चौकी की पुलिस पार्टी ने नहर पुली सरहाली पर नाकाबंदी की हुई थी। पैदल आ रहे पुरुषोत्तम उर्फ लाडी पुत्र जगदीश राम निवासी गांव लखनपाल ने जैसे ही पुलिस पार्टी को देखा तो वहां से खिसकने की कोशिश की लेकिन नाके पर खड़े मुलाजिम उसे पकडऩे में कामयाब हो गए। उसके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि पहले भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं, जिनमें वह जेल भी जा चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News