आई.सी.ए.आई. जालंधर ब्रांच की पहली महिला चेयरपर्सन बनी सोनिया अरोड़ा
3/2/2021 2:34:30 PM

जालंधर(खुशबू): आज के दौर में ऐसा कोई फील्ड नहीं है जिसमें महिलाएं अपने दम पर अपनी पहचान नहीं बना सकतीं। अपने इसी दम पर चार्टर्ड अकाऊंटैंट सोनिया अरोड़ा द इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स ऑफ इंडिया (आई.सी.ए.आई) की जालंधर ब्रांच की पहली महिला चेयरपर्सन बनी हैं। सोनिया इससे पहले 2019 में ब्रांच की कैशियर और 2020 में वाइस चेयरपर्सन के तौर पर काम कर चुकी हैं।
महिलाओं के लिए खोलना चाहती हूं एक रास्ता
गुजराल नगर में रहने वाली 36 साल की सोनिया का कहना है कि वह हमेशा से ऐसा कुछ करना चाहती थीं जो कि महिलाओं के लिए अच्छा हो। ब्रांच की चेयरपर्सन बन कर उन्होंने यह काम भी पूरा किया। अब इससे अन्य कई महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और वह भी आगे आएंगी।
जिदंगी में पति और परिवार का रहा पूरा सहयोग
जिदंगी में बहुत सारी परेशानियां आती हैं लेकिन जब लाइफ पार्टनर और घरवालों का साथ हो तो सब हल हो जाती हैं। इसमें उनके लाइफ पार्टनर सौरव अरोड़ा ने भी उनका पूरा साथ दिया है। अब वह अपनी इस जिम्मेदारी को भी पूरी तरह निभाएंगी।
पहली बार में ही क्लीयर की थी सी.ए.
सोनिया ने 2008 में पहली बार में ही सी.ए. की परीक्षा पास कर ली थी। बीकॉम के साथ उन्होंने सी.ए. की तैयारी शुरू की थी। इसके साथ ही उन्होंने कॉस्ट मैनेजमैंट और अकाऊंटैंसी की है जिसे उन्होंने पहली परीक्षा में ही क्लीयर कर लिया था।
जिदंगी के हर पड़ाव को एंजॉय करें
जिदंगी में अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप जिदंगी के हर पड़ाव को एंजॉय करे और पूरी मेहनत से आगे बढ़े। जैसे कि कहते हैं कि सी.ए. बनने वाले लोग पढ़ाकू या सारा दिन किताबों में ही रहते हैं, ऐसा नहीं है पढ़ाई के साथ खुद को भी समय दें एजॉय करें ताकि आपको किसी भी चीज का स्ट्रैस न हो।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

इस्पात, सीमेंट के लिये मांग पैदा हो रही है लेकिन उद्योग साठगांठ में लिप्त है: गडकरी

कैसे जानें लग गई है बुरी नजर? इन टोटकों से पाएं छुटकारा

अफगानिस्तान ने क्षेत्रीय समृद्धि में चीन-भारत को बताया अहम, कहा- अब पाक करे सही का चुनाव

इमरान सरकार ने कट्टरपंथियों के आगे टेके घुटने, फ्रांसीसी राजदूत बाहर करने के लिए संसद में लाएगी प्रस