खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को किया नमन
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 06:05 PM (IST)
जालंधर : खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संघ के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद, सह कन्वीनर रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए कहा गया कि उन शहीदों की बदौलत आज हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक है और इससे भी बढ़कर गर्व का विषय यह है कि हमारा देश आज दुनिया के लोकतांत्रिक देशो में प्रथम स्थान पर है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए कारोबारी नेता रविंद्र धीर ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए एक महोत्सव है क्योंकि हमारे देश को स्वतंत्र करवाने के लिए हजारों शहीदों ने बलिदान दिए इसके साथ साथ कई दशक लगातार स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु संघर्ष चलता रहा। हमें अपने शहीदों की कुर्बानियों को सदैव स्मरण करते हुए अपने देश को दुनिया का नंबर वन देश बनाने हेतु योगदान डालने के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर देशभक्ति के गीत गाए गए और रास्ते में गुजर रहे लोगों को सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वालों में मुख्य रूप से विपन प्रिंजा, शाम सुंदर महाजन, संदीप गांधी, अरविंद खन्ना, राजिंदर चतरथ, संजय मेंहदीरता, अशोक कत्याल, राहुल कोहली, मनप्रीत सिंह बेदी, अनिल साहनी, मनु महाजन, राजीव महाजन, परवेश कुमार, राज कुमार, नीटू महाजन, लोकेश देव, करनैल सिंह, बलराज गुप्ता, कमलजीत सिंह सेम्भी, पुनिश मदान, साहिल वर्मा, जतिंदर दत्ता, शामिल हुऐ।