सुक्खा की शादी का Video उसके FB पेज पर किया अपलोड, मिले हजारों लाइक्स

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 09:12 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): सुक्खा काहलवां को 21 जनवरी 2015 को उसके विरोधी गैंग ने उस समय गोलियों से छलनी कर मार दिया था जब पुलिस उसको कोर्ट में पेश करने के बाद दोबारा जेल में ले जा रही थी।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर सुक्खा के दोस्तों ने 21 जनवरी को ब्लैक-डे मनाया। सुक्खा के फैन के आगे पुलिस का साइबर सैल बौना और मजबूर नजर आ रहा है। इस बात का पता यहां से चलता है कि गैंगस्टर तो मर गया लेकिन उसका फेसबुक पेज अभी भी चल रहा है।
PunjabKesari
सुक्खा काहलवां के फेसबुक पेज पर 21 जनवरी को उसके फैन ने उसकी याद में उसकी शादी का वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसका दोस्त गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना भी नजर आ रहा है जोकि मौजूदा समय में जेल में बंद है। इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है।गौरतलब है कि गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाऊंट्स पर लगाम कसने में साइबर सेल पूरी तरह से फेल रहा है और गैंगस्टरों के साथी उनके पेज को बिना किसी डर के चला रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News