जालंधर के Chunmun Chowk में क्रूरता की सारी हदें पार, तमाशबीन बनी रही भीड़, Video में देखें खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 09:23 AM (IST)

जालंधर (वरुण, सोनू): चुनमुन चौक पर स्कार्पियो और स्विफट की मामूली टक्कर ने हिंसक रूप धार लिया। टक्कर के बाद पहले स्विफ्ट चालक ने एक युवक पर हाथ उठा दिया लेकिन देखते ही देखते स्कार्पियो गाड़ी से 5 से 6 युवकों ने बाप-बेटे दोनों को दबोच लिया। बेटे के सामने उसके पिता को नंगा करके सड़क पर भगा-भगा कर बैल्टों से पीटा गया जबकि बाद में बेटे पर भी हमला कर दिया गया। इस सारे विवाद की वीडियो वायरल हुई है। करीब सवा तीन मिनट की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मारपीट करने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं था। इस दौरान माडल टाऊन रोड पर काफी जाम भी लग गया था। राहगीरों की मानें तो चुनमुन चौक पर स्कार्पियो और स्विफ्ट गाड़ी की मामूली टक्कर हो गई थी। पहले स्विफ्ट कार के चालक ने स्कार्पियों सवार पर हाथ उठा दिया। जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया। स्कार्पियो से उतरे करीब आधा दर्जन युवकों ने बाप-बेटे दोनों को घर लिया। युवकों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक को एक दुकान में भाग गया लेकिन उसके पिता को हमलावर युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया और उसे कपड़े भी फाड़ दिए।

दूसरे पक्ष के युवक की भी कमीज फट गई लेकिन लगातार हमलावरों ने स्विफ्ट चालक व्यक्ति पर बैल्टों से वार किए और थप्पड़ भी मारे। कुछ युवक दुकान में घुसे युवक को भी निकाल कर बाहर ले आए और फिर पिता के सामने उसके साथ भी मारपीट की गई। हालांकि लोग मूकदर्शक बन कर सब कुछ देखते रहे। तमाशबीन लोगों ने अपने मोबाइल पर सवा तीन मिनट की वीडियो बना कर वायरल कर दी लेकिन बाप-बेटे को छुड़वाने के लिए किसी ने प्रयास नहीं किया।

आखिरकार एक महिला ने बीच में पड़ कर मारपीट रुकवाई जिसके बाद पी.सी.आर. टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। उधर थाना 6 के प्रभारी भूषण कुमार का कहना है कि इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर उनके पास शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News