बारिश ने जालंधरवासियों को दिलाई चैन की सांस,विजीबिलिटी भी बढ़़ी

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 12:09 PM (IST)

जालंधरः पंजाब की हवा में एयर क्वालिटी इंडैक्स अब कम हो गया है। लोगों ने अपने जीवनकाल में धूल भरी आंधी तो कई बार देखी होगी, मगर धूल भरी बारिश पहली बार देखी। शहर में 2 दिन पहले चली धूल भरी आंधी के कारण जहां पूरे शहर में मिट्टी ही मिट्टी हो गई थी व शहरवासियों को सांस की बीमारी का खतरा बढ़ रहा था, वहीं कुदरत की मेहरबानी के चलते बारिश होने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली। 

गौरतलब है कि बारिश के बाद रविवार को जालंधर में एयर क्वालिटी इंडैक्स 57 दर्ज किया गया था। मगर वातावरण में  धूल की परत जमे होने के कारण लोगों को सांस लेने की तकलीफ से छुटकारा नहीं मिल पाया था। बारिश के बाद आसमान से गिरी धूल परत बनकर पेड़-पौधों पर जम गई जिस कारण वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News