जालंधर में चैत्र पाठशाला उत्सव का भव्य आयोजन, नन्हें कलाकारों ने जीता दिल
punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 05:41 PM (IST)
जालंधर : सखी परिवार (रजि.), जालंधर द्वारा श्री राधा नाम पाठशाला के अंतर्गत 4 जनवरी 2026 को जालंधर में चैत्र पाठशाला उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम माडल टाऊन के संजीवनी पार्क में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 3 से वर्ष ऊपर के बच्चों के लिए रखा गया है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी को भक्ति, संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है। उत्सव में भगवान श्रीकृष्ण, भक्त प्रह्लाद और वैष्णव परंपरा से जुड़े आध्यात्मिक संदेशों को रोचक और प्रेरणादायक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया। आयोजन में ललिता सखी जी सहित कई प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक हस्तियां उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम में कृष्ण बने नन्हें नक्श उपाध्याय और राधा की भूमिका में आस्था लूथर ने युगल प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। रघु एक्सपोर्ट्स इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक रहे। आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को ऐसे आयोजनों से जोड़ें ताकि उनमें आध्यात्मिक रुचियां भी जागृत हो सकें।



