नकदी लाने ले-जाने की सीमा 2 लाख की जाए

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 08:13 AM (IST)

जालंधर (खुराना): ट्रेडर्स फोरम के पदाधिकारियों ने आज रविन्द्र धीर के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्रर वरिन्द्र शर्मा को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि चुनावी दिनों नकदी लाने-ले जाने की सीमा 2 लाख रुपए की जाए। श्री धीर ने बताया कि चुनाव आयोग ने 50000 रुपए की जो सीमा निर्धारित कर रखी है, उससे कारोबारी वर्ग काफी परेशान है और खुल कर व्यापार नहीं कर पा रहा है, इसलिए चुनाव आयोग अपने फैसले पर नजरसानी करे।

शिष्टमंडल में बलजीत सिंह आहलूवालिया, अमित सहगल, सुरेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, विजय धीर, अरुण बजाज, संदीप गांधी, अश्विनी मल्होत्रा, नरेश मल्होत्रा, एस.पी. महेन्द्रू, आर.एल. तलवाड़, राजेश कुमार, एच.एस. भसीन, प्रवीण कुमार, पलविन्द्र सिंह, हरपाल सिंह लवली, नवीन सोनी व निखिल सोनी आदि शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News