जालंधर में ये फाटक बनते जा रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब, रोज लग रहा लंबा जाम

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 04:24 PM (IST)

जालंधर: पी.ए.पी. की बंद पड़ी लेन और दूसरी तरफ लद्देवाली फाटक पर तैयार हो रहे फ्लाईओवर के कारण आसपास की एक लाख से अधिक आबादी को 3 फाटकों से होकर गुजरना पड़ रहा है जो घंटो बंद रहते हैं और इन फाटकों पर लंबा जाम भी लग रहा है। इससे सुबह घर से काम पर निकलने वाले और बच्चों को स्कूल में छो़ड़ने वाले लोग एक घंटा पहले घर से रवाना हो रहे हैं ताकि समय पर स्कूल व ऑफिस पहुंच सकें। शाम के समय इन तीनों फाटकों पर हालात इतने ज्यादा बुरे हो रहे हैं कि कॉलोनियों के लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इन सबका प्रमुख कारण फाटकों पर चल रहा काम है। ये तीनों फाटक इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि एक दिन में 20 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं और 24 घंटे में से 15 घंटे फाटक बंद रहते हैं।

पी.ए.पी. की बंद पड़ी लेन के कारण ट्रैफिक गुरु नानकपुरा फाटक से गुजर रहा

एन.एच.ए.आई. और रेलवे के बीच सहमति न बनने के कारण पी.ए.पी. की बंद पड़ी लेन का अभी कोई हल होता दिखाई नहीं दे रहा है जिस कारण लोगों को या तो 4 किलोमीटर का सफर तय करके जाना पड़ता और अगर गुरु नानकपुरा फाटक से गुजरें तो वहां पर लंबा इतंजार फाटक खुलने का करना पड़ता है।

PunjabKesari

शहर के सारे ट्रैफिक का बोझ गुरु नानकपुरा फाटक पर आ गया है। सूर्या एन्क्लेव, गुरु गोबिंद सिंह एन्कलेव, गुरु नानक पुरा और आसपास की कॉलोनियों के लोगों को इसी फाटक का इस्तेमाल करना पड़ रहा है गुजरने के लिए। इस फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग भी उठी थी। जिसके बाद रेलवे ने अपने हिस्से का 20 करोड़ का बजट अलग से रख भी दिया था। लेकिन पंजाब सरकार द्वारा पैसे जमा न करवाने को लेकर काम आज तक अधर में लटका हुआ है। इस बारे में रेलवे ने कई बार पंजाब सरकार को पत्र भी लिखा कि काम शुरु करवाने के लिए पैसे जारी किए जाएं।

जब रेलवे को पता है लद्देवाली फ्लाईओवर का काम चल रहा है तो फाटक क्यों रखते हैं बंद

रेल विहार कॉलोनी में रहने वाले कमलदीप सिंह ने कहा कि करोल बाग का फाटक पिछले दो दिन से बंद पड़ा हुआ है। क्योंकि रेल पटरी पर टाइलें लगाने व रिपेयर का काम चल रहा है। जबकि रेलवे को साफ पता है कि लद्देवाली फाटक पर फ्लाईओवर पर काम चल रहा है और कोट राम दास फाटक से हैवी व्हीकल नहीं गुजर सकते तो बेवजह से फाटक को बंद रखा जा रहा है। इस कारण एक घंटा हर रोज घर पहले निकलना पड़ रहा है और 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। अपनी ही कॉलोनी में जाने के लिए उन्हें शहर से होते हुए रामा मंडी और फिर यूनिवर्सिटी रोड से होते हुए करोल बाग जाना पड़ रहा है। इसका हल जरूर निकालना चाहिए। ऐसे ही कोट रामदास के फाटक का हाल है। जो बंद रहता है और लंबा जाम हर रोज लग रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News