जिन्हें कब्ज रहती है उन्हें बवासीर होने की संभावना अधिक होती है : डा. कमल गुप्ता

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 09:09 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): बवासीर एक ऐसी बीमारी है जिसमें गुदा के अंदर और बाहरी हिस्से की शिराओं में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से गुदा के अंदरूनी हिस्से या बाहर के हिस्से में कुछ मस्से जैसे बन जाते हैं जिनमें से कई बार खून निकलता है और दर्द भी होता है। कभी-कभी जोर लगाने पर ये मस्से बाहर की ओर आ जाते हैं। यह जानकारी करन अस्पताल नजदीक कपूरथला चौक के प्रमुख लैप्रोस्कोपिक सर्जन डाक्टर कमल गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि जिन्हें अक्सर कब्ज रहती है या जो लोग ज्यादा देर तक खड़े रहते हैं उन्हें बवासीर होने की संभावना काफी अधिक होती है। मल त्याग करने या बाद में खून आना, गुदा में खुजली एवं गुदा से मस्से बाहर आ जाना बवासीर के लक्षण होते हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गुदाग्रंथि के संक्रमित होने से भगंदर नाम की बीमारी होती है। गुदा में बार-बार फोड़े होना, गुदा के आसपास दर्द एवं सूजन, मल त्याग करते समय दर्द तथा पस्स का रिसाव इत्यादि भगंदर के लक्षण होते हैं। डा. गुप्ता ने बताया कि बवासीर-भगंदर का इलाज लेजर द्वारा रियायती दरों पर करने के लिए उनके अस्पताल में 9 से 12 दिसम्बर तक कैंप लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News