यात्री यू.टी.एस. मोबाइल एप से जनरल रेल टिकट करें बुक, 5 प्रतिशत का मिलेगा बोनस

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 09:24 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): ट्रेन की टिकट लेने के लिए अब यात्रियों को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। अब यात्री यू.टी.एस. मोबाइल एप के द्वारा भी खुद अपनी जनरल रेल टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे के स्मार्ट कार्ड से टिकट बुक करने पर यात्री को 5 प्रतिशत का बोनस भी मिलेगा। ज्ञात रहे कि मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्री को स्टेशन पर दाखिल होने से पहले कुछ दूरी पर टिकट बुक करनी होगी। स्टेशन परिसर और ट्रेन के अंदर टिकट बुक नहीं हो पाएगी। इसका कारण है कि यात्री इस एप का गलत इस्तेमाल न करें बल्कि ट्रेन में चढऩे से पहले ही टिकट बुक करवा लें। रविवार को सिटी रेलवे स्टेशन पर सी.एम.आई. दीपक के.पी. जोसफ के निर्देशों पर सी.आर.एस. बलविंद्र गिल और सी.बी.एस. अजय सिद्धू द्वारा एक जागरूकता कैंप भी लगाया गया जिसमें यात्रियों को मोबाइल पर एप डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दी गई। 
PunjabKesari, Ticket Booking Online
ऐसे करें मोबाइल एप इन्स्टाल
इसके लिए सबसे पहले यात्री को प्ले स्टोर पर जाकर यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप को इन्स्टाल करना होगा। इसे लॉग इन करने के बाद यात्री को अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड कंफर्म करने के बाद अपनी जन्मतिथि डालनी होगी। इसके बाद एक ओ.टी.पी. आएगा। ओ.टी.पी. सबमिट करते ही आपका अकाऊंट रजिस्टर्ड हो जाएगा जिसके बाद आप आसानी से कुछ ऑप्शन सिलैक्ट करके जनरल टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे के स्मार्ट कार्ड को स्टेशन के बुकिंग ऑफिस से 100 या इससे अधिक का रिचार्ज करवाया जा सकता है। इसके अलावा यात्री यू.पी.आई., डैबिट कार्ड और क्रैडिट कार्ड के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News