FB पर ट्रैफिक पुलिस को दिए सुझाव, पुलिस ने लिया एक्शन

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 12:02 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): एफ.बी. पर ट्रैफिक पुलिस को दिए जाने वाले सुझावों व शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू हो चुकी है। हाल में ही ट्रैफिक पुलिस को एफ.बी. पेज पर खालसा कॉलेज फ्लाईओवर उतरते ही यू-टर्न लेना बंद करवाने व डिफैंस कालोनी में जाम की शिकायत दी थी। 

एफ.बी. पर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत इन शिकायतों पर काम करना शुरू कर दिया। आज ए.सी.पी. ट्रैफिक वैभव सहगल मौके का जायजा लेने पहुंचे और बाद में खालसा कॉलेज फ्लाइओवर उतरते ही यूृ-टर्न लेने वाले लोगों को रोकने के लिए वहां पर कोन लगा दिए। इसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने डिफैंस कालोनी में रोड को डिवाइड करने के लिए भी कोन लगाए।  एफ.बी. पर आई शिकायत के बारे ट्रैफिक पुलिस ने अपने एफ.बी. पेज पर दोबारा से पोस्ट की और भविष्य में भी एफ.बी. पर आने वाली लोगों की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने का भरोसा दिया। ए.सी.पी. वैभव सहगल ने कहा कि किसी को भी ट्रैफिक से जुड़ी समस्या आए या फिर सुझाव है तो उनके एफ.बी. पेज पर पोस्ट किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News