सड़कों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का Action

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 07:50 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): सड़कों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आज ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन में आते हुए कार्रवाई की। ए.सी.पी. ट्रैफिक जंग बहादुर के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने अवतार नगर, फुटबॉल चौक, झंडिय़ा वाले पीर, स्पोर्ट्स मार्कीट, नकोदर चौक और बी.एम.सी. चौक के आसपास पहुंच कर कब्जे हटवाए, जबकि कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी। ए.सी.पी. शर्मा ने बताया कि अवतार नगर रोड से उन्होंने 5 गाडिय़ां और बी.एम.सी. चौक नजदीक स्थित स्कूल के आसपास खड़ी 13 स्टूडैंट्स की गाडिय़ां भी टो कीं। 

उन्होंने बताया कि अवतार नगर में कार बाजार वालों ने रोड पर ही कब्जा कर रैम्प बनाए हुए हैं जिसके खिलाफ नगर निगम को शिकायत की जाएगी। इसके अलावा जिन रेहड़ी वालों ने सड़क पर रेहड़ी खड़ी करके रास्ता रोका था, उन्हें भी पीछे हटवाया गया व भविष्य में इस तरीके से रेहडिय़ां खड़ी करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। जिन दुकानदारों ने सड़क पर सामान रखा हुआ था, उसे भी अंदर करवाया गया। ए.सी.पी. ने कहा कि लोगों द्वारा सड़क पर काफी हद तक कब्जे किए गए थे, जिसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती थी। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने नो-पार्किंग में खड़ी आधा दर्जन के करीब कारों की हवा भी निकाल दी।जिस-जिस जगह पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की, उसे हर रोज चैक किया जाएगा। अगर किसी ने दोबारा कब्जे किए तो उसी समय कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News