25 फरवरी को जालंधर के ये रास्ते रहेंगे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 05:35 PM (IST)

जालंधर(जसप्रीत):  श्री गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव को लेकर होने वाली शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शोभा यात्रा का रूट प्लान जारी कर दिया गया है। श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में वार्षीक मेला दिनांक 25/2/2021 से 28/02/2021 तक श्री सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी, नकोदर रोड जालंधर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

PunjabKesari

इन स्थानों से गुजरेगी शोभायात्रा
इसके अलावा  26/02/2021 को जालंधर शहर में विशाल शोभा यात्रा सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी से शुरू होकर वॉया गुरु रविदास चौक-नकोदर चौक-ज्योति चौक, पी.एन.बी. चौक-मिलाप चौक-शहीद भगत सिंह चौक-अड्डा होशियारपुर-माई हीरा गेट-पटेल चौक-सब्जी मंडी चौक-बस्ती अड्डा चौक-ज्योति चौक-नकोदर चौक-गुरु रविदास चौक से होते हुए सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी। वहीं लोगों को समस्या ना हो इसके लिए कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। भारी वाहनों के शहर के अंदर आने पर पाबंदी लगा दी गई है। 

25 फरवरी इन मार्गो पर ट्रैफिक पर पूर्ण पाबंदी
प्रतापुरा मोड़, वडाला चौक, ट्रैफिक सिग्नल लाईट, अर्बन एस्टेट फेज 2, टी-प्वाइंट, गुरु रविदास चौक, घर्इ अस्पताल के नजदीक, तिलक नगर रोड नजदीक, वडाला पिंड बाग, बुटा पिंड मौड़ नजदीक चारा मंडी, मैन्बरो चौक, मोड़ बावा शुज फैक्ट्री, जग्गू चौक, माता रानी चौक, टांडा रोड, नकोदर चौक, फुटबॉल चौक, अड्डा होशियारपुर, कपूरथला, माई हीरा गेट, प्रेस क्लब, नामदेव, पी.एन. बी. चौक, प्रताप बाग, फ्रैंड्स सिनेमा हॉल, 120 फीट रोड, बस्ती गुंजा, आदर्श नगर चौक आदि ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। 

हैल्पलाइन नंबर पर करे संपर्क 
इसके बाद भी किसी तरह की ट्रैफिक को लेकर समस्या होती है तो वे ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन 0181- 2227296 पर काल कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News