अमृतसर से बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें 10 से 15 घंटे लेट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 11:04 AM (IST)

जालंधर (अली): अमृतसर से बिहार को जाने वाली ’यादातर ट्रेनें रेलवे विभाग की अनदेखी की वजह से या तो बंद कर दी गई हैं या फिर अपने टाइम से अब भी 10-15 घंटे लेट चल रही हैं जिस कारण बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो ऐसा समझा जा रहा था कि ये ट्रेनें सर्दी में धुंध की वजह से लेट हो रही हैं लेकिन पता चला है कि बिहार जाने वाली एक्सप्रैस ट्रेनों को बीच में 3-4 घंटा एक-एक जगह पर रोककर सुपरफास्ट और लग्जरी ट्रेनों को निकाला जाता है जिससे उक्त ट्रेनें अपने समय से 10-15 घंटा लेट पहुंचती हैं फिर उन्हें दूसरे दिन रद्द कर दिया जाता है। 

बिहार जाने वाली ट्रेनों में अधिकतर जननायक एक्सप्रैस, जनसेवा एक्सप्रैस, कटिहार एक्सप्रैस, सरयू यमुना एक्सप्रैस, गरीबरथ सुपरफास्ट एक्सप्रैस, जनसाधारण एक्सप्रैस, कर्मभूमि एक्सप्रैस देरी से चल रही हैं। इसके अलावा रेलवे ने शहीद एक्सप्रैस को बंद किया हुआ है और कर्मभूमि एक्सप्रैस को बंद रखने के बाद फिर से चालू किया है। ऐसे में यात्रियों की समझ में यह नहीं आ रहा है कि आने वाले समर वोकेशन में कौन सी ट्रेन की टिकट बुक करवाएं।वसीम राजा ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बिहार जाने वाली ट्रेनों की लेट-लतीफी का नोटिस लेते हुए पंजाब मुस्लिम डिवैल्पमैंट बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरमैन वसीम राजा ने ऐसी सभी ट्रेनों की लिस्ट और कारगुजारी को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर उनसे मांग की है कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए उक्त ट्रेनों के लिए जरूरी कदम उठाएं, वहीं वसीम राजा ने अमृतसर से बिहार के लिए एक-दो नई ट्रेनें बढ़ाने की मांग की है। रेल मंत्री ने उक्त ट्रेनों की लिस्ट लेकर जरूरी कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया है। अब देखना होगा कि ट्रेनों का टाइम टेबल कब ठीक होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News