इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट की 2 दिन में फाइलें होंगी क्लीयर, पैंडैंसी होने पर अधिकारी होंगे जवाबदेह

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 10:42 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट में अपने कामों को लेकर आने वाले अलॉटियों व अन्य लोगों की फाइलें 2 दिनों में क्लीयर हुआ करेगी, अगर अकारण लोगों के कामों में पैंडैंसी की तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी।

ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने आज आदेश जारी करते हुए कहा कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि कुछ अधिकारी अभी भी जानबूझ कर ट्रस्ट संबंधी कामों में लेटलतीफी कर रहे हैं जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जोकि कहीं न कहीं भ्रष्टाचार का एक बड़ा कारण बनता है। उन्होंने चेयरमैन का पदभार संभालने के उपरांत भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं परंतु नए आदेशों के बाद 2 दिनों से ज्यादा अगर किसी काम की फाइल रुकी तो संबंधित अधिकारी की लिखित जवाबदेही होगी कि आखिर किस कारण उक्त काम को रोका गया है।

ट्रस्ट में जल्द होगा शुरू सुविधा सैंटर 
चेयरमैन आहलूवालिया ने बताया कि ट्रस्ट में जल्द ही सुविधा सैंटर को शुरू किया जा रहा है, जिसका निर्माण लगभग मुकम्मल हो चुका है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट आने वाला हरेक व्यक्ति अपने संबंधित काम को सुविधा सैंटर में अप्लाई करेगा। जहां उसे टोकन नंबर देते हुए संबंधित कार्य के पूरा होने के बाद दस्तावेजों को हासिल करने के लिए समय दिया जाएगा और समयानुसार उक्त अप्लाईकर्ता सुविधा सैंटर से ही अपने दस्तावेज प्राप्त करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News