नो-पार्किंग में गाडियां खड़ी करने वालों पर शिकंजा, काटे 52 चालान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 09:27 AM (IST)

जालंधर: शहर के अंदरूनी बाजारों में नो-पार्किंग में गाडिय़ां खड़ी करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसा है। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार ने खुद सारी कार्रवाई करवाई और 52 वाहनों के गलत ढंग से पार्किंग करने के चालान काटे। 

ए.डी.सी.पी. ने बताया कि श्री राम चौक, ज्योति चौक व मिलाप चौक के आसपास 52 से भी अधिक लोगों के नो-पार्किंग के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि पी.सी.आर. टीमों व टो-वैन वालों को लगातार अनाऊंसमैंट कर गलत ढंग से खड़ी गाडिय़ों को हटाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा कारण नो-पार्किंग में खड़ी गाडिय़ां हैं। ट्रैफिक पुलिस लगातार इस मुहिम को चलाती रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News