मकसूदां नई सब्जी मंडी में कूड़ा कर्कट को लगी आग

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 11:58 AM (IST)

जालंधर(शैली): मकसूदां स्थित नई सब्जी मंडी मे कूड़ा-कर्कट के लगे अंबारों को दोपहर बाद तेज आंधी के चलते आग लग गई जिस पर फायर बिग्रेड की मदद से काबू पाया गया। वर्णनीय है कि मकसूदां सब्जी मंडी में रोजाना हजारों टन कूड़ा कर्कट इकट्ठा होता है व पर्याप्त जगह न होने के कारण कुड़े के पहाड़ बनते जा रहे है जिन पर कई दफा आग लग चुकी है लेकिन पंजाब मंडी बोर्ड पूर्ण समाधान कर पाने में विफल साबित हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News