इंद्रा कालोनी के लोग पेयजल खरीदकर पीने को मजबूर
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 10:48 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): पिछले लगभग 2 महीने से अमृतसर बाईपास के साथ लगती इंद्रा कालोनी व न्यू इंद्रा कालोनी में हजारों लोग सीवरेज का मिक्स पानी घरों में पीने को मजबूर हो चुके हैं, जिससे इलाके के दर्जनों लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और 2 बच्चे तो निमोनिया के शिकार होकर सिविल अस्पताल में दाखिल हुए पड़े हैं। वहीं अब लोग पानी खरीद कर पीने को विवश हो रहे हैं।
कालोनी के प्रधान संत लाल, राकेश, विजय, शंकर, जीता राम, रवि, मनीष, जगदीश आदि ने बताया कि पिछले 2 महीनों से इलाके में सीवरेज मिक्स पानी घरों के नलों में आ रहा है। उन्होंने एक बोतल में पानी भरकर दिखाया कि कितना दूषित पानी आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी के कारण इलाके में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है, लेकिन इस बारे में नगर निगम कोई कार्रवाई करने के मूड में नहीं है।