मौसम बदला लेकिन नहीं बदला पंजाब के स्कूलों का समय
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 03:29 PM (IST)

जालंधर (सुमित): गर्मी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने बीते दिनों में सरकारी स्कूलों का समय बदलकर 7:30 से लेकर 1:30 बजे तक कर दिया था। उस वक्त यह जरूरी था क्योंकि गर्मी बहुत अधिक थी लेकिन अब मानसून और बारिश शुरु हुई को भी एक हफ्ता हो चुका है। बता दें कि पूरे पंजाब में बारिश होने के कारण ताममान में गिरावट आई है, फिर भी स्कूलों का समय उसी तरह चल रहा है। ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग समय को बदलना भूल ही गया है।
देखा जाए तो मां-बाप जो दोनों नौकरी करते हैं, को इस समस्या से काफी परेशानी हो रही है क्योंकि दोनों को नौकरी पर जाने के लिए खुद तैयार होना पड़ता है और साथ ही बच्चों को भी तैयार करना पड़ता है। वहीं जो अध्यापक कहीं दूर पढ़ाने के लिए जाते हैं, उनको भी मुश्किलों होती है क्योंकि उनको काफी जल्दी घर से निकलना पड़ता है तांकि समय पर पहुंच सकें। समय 8 बजे होने से उनको भी थोड़ी राहत मिल जाएगी क्योंकि महिला अध्यापक को अपने बच्चों को भेजने के बाद खुद जाना होता है।