LPU में पढ़ते युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 01:29 PM (IST)

 जालंधर(सुनील): जालंधर -फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बाहर डेढ़ साल से बंद पड़ी हेयरड्रैसर की दुकान से एक नौजवान की लाश मिलने से हडकंप मच गया। युवक की पहचान मोहित निवासी हरियाणा के रूप में हुई है जो एल.पी.यू. में एम.एस.सी. की पढ़ाई कर रहा था।

 अभी तक उसकी मौत का कारण पता नहीं लग सका है। एस.एच.ओ. अमरजीत सिंह  मली ने बताया कि किसी राहगीर ने मोहित की लाश को दुकान में पड़े हुए देखा और उनको सूचित किया। सूचना मिलते ही वह तुरंत पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाश पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्तपाल में पहुंचा दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News