हेरोइन व अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार, मामले दर्ज

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 12:02 PM (IST)

कपूरथला : 2 थाना क्षेत्रों की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके 20 ग्राम हेरोइन व 90 बोतल अवैध शराब बरामद की हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

एस.एस.पी. कपूरथला नवनीत सिंह बैंस के आदेशों पर जिले भर में चल रही अपराध विरोधी मुहिम के तहत एस.पी. (डी) हरविन्द्र सिंह व डी.एस.पी. सब-डिवीजन मनिन्द्रपाल सिंह की निगरानी में थाना सिटी कपूरथला के एस.एच.ओ. कृपाल सिंह ने सब-इंस्पेक्टर लाभ सिंह के साथ नाकाबंदी की हुई थी कि इसी दौरान जब एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो उसने फरार होने की कोशिश की परंतु पुलिस टीम ने पीछा करके आरोपी को काबू कर लिया। जब आरोपी से उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मनप्रीत उर्फ मनोज निवासी मोहल्ला महताबगढ़ कपूरथला बताया। आरोपी की तलाशी के दौरान उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ड्रग बेचने का धंधा करता है और वह बरामद हेरोइन अपने किसी खास ग्राहक को देने जा रहा था।

वहीं दूसरी ओर थाना कोतवाली की पुलिस ने सुभानपुर मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक मुखबर खास ने पुलिस को सूचना दी कि जगीर सिंह निवासी बूटा थाना कोतवाली कपूरथला, इस समय भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ अपने ठिकाने में बैठा हैं। यदि छापामारी की जाए तो भारी बरामदगी हो सकती है, जिस पर पुलिस ने मौके पर छापामारी करके 90 बोतलें अवैध शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी जगीर सिंह ने खुलासा किया कि वह बरामद शराब बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News