GNA यूनिवर्सिटी में हुआ 2 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 05:43 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी द्वारा वर्चुअल प्लेटफॉर्म ब्लैकबोर्ड के माध्यम से बिजनेस मैनेजमेंट में उभरते शैक्षणिक और रिसर्च ट्रेंड्स पर 2 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एफ.डी.पी. का उद्देश्य बिजनेस सैक्टर में सभी नए रिसर्च ट्रेंड्स को उजागर करना था। सैशन की शुरुआत माननीय वाइस चांसलर डॉ. वी.के. रत्न ने उद्घाटन किया इसके बाद डॉ मोनिका हंसपाल, डीन अकादमिक जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी द्वारा आगे बढ़ाया गाय और श्री रमनदीप सिंह, कार्यक्रम संयोजक और सहायक प्रोफेसर, जी.एन.ए. बिजनेस स्कूल द्वारा विस्तार से रेखांकित किया गया था। एफ.डी.पी. को विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च ट्रैंड पर ध्यान देते हुए 6 तकनीकी सैशन में विभाजित किया गया था। हर रोज तीन तकनीकी सैशन आयोजित किए गए। एफ.डी.पी. का आयोजन देश भर के प्रख्यात संसाधन व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया था। 

पहले सैशन का संचालन आधुनिक शिक्षण शैक्षणिक तकनीकों पर डॉ. हरमीन सोच, प्रोफेसर और प्रमुख, प्रबंधन विभाग, आई.के.जी. पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, कपूरथला द्वारा किया गया था। दूसरे सैशन का संचालन डॉ. सतीश कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर, राजस्थान ने वित्त में उभरते रिसर्च ट्रैंड पर किया। फिर तीसरे सैशन की अध्यक्षता डॉ. चिराग मलिक, एसोसिएट प्रोफेसर, बी.एम.एल. मुंजाल यूनिवर्सिटी, गुड़गांव, हरियाणा ने बिजनेस एनालिटिक्स पर रिसर्च ट्रेंड्स पर की। चौथा सैशन डॉ. सोना विकास, एसोसिएट प्रोफेसर, आई.आई.एल.एम. यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम, हरियाणा ने मानव संसाधन पर रिसर्च ट्रेंड्स पर लिया। पांचवे सैशन का संचालन डॉ. लोकेश जिंदल, एसोसिएट प्रोफेसर, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने मार्केटिंग में रिसर्च ट्रेंड्स पर किया। 6वां सैशन कॉर्पोरेट रणनीति में रिसर्च ट्रेंड्स पर आधारित था, जिसकी अध्यक्षता डॉ. गगनदीप शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने की।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News