युवकों ने घर के बाहर ईंटें मारकर की हवाई फायरिंग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 09:44 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): एक घर के बाहर ईंटें मारने तथा हवाई फायर करने के मामले में थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 336, 427, 34 आई.पी.सी. तथा 25/54/59 आर्म्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इंद्रजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव भीला ने थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस को बताया कि वे 2 भाई हैं और उसका बड़ा भाई करीब 3 महीने से अमरीका गया हुआ है। इसी दौरान 13 सितम्बर की रात करीब 11 बजे कुछ युवकों ने उसके घर के गेट के आगे दातर मारकर गेट की तोड़-फोड़ की। दूसरे दिन उक्त आरोपियों ने रात करीब 11.50 से लेकर 12.15 बजे तक उसके घर के आगे खड़े होकर गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। 

जब उसने अपने घर की छत पर चढ़कर नीचे देखा तो 3 अज्ञात युवक घर पर ईंटें मार रहे थे और एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवा में फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर विक्रमजीत सिंह ने मुआयना किया व इस दौरान सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुए आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापामारी का दौर तेज कर दिया गया है। पत्थरबाजी तथा फायरिंग करने वाले आरोपी कौन थे तथा उनका यहां आने का उद्देश्य क्या था, इस संबंधी पुलिस जांच का दौर जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News