पकड़ा गया गैंगस्टर सुक्खा काहलवां का साथी, हो सकता है बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2016 - 02:06 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): सी.आई.ए. स्टाफ फगवाड़ा की पुलिस टीम ने इंस्पैक्टर इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में पंजाब के खतरनाक सुक्खा काहलवां गैंग के एक गैंगस्टर को अवैध नशीली हैरोइन, हथियार व गोली सिक्के सहित गिरफ्तार किया है। 
 
बता दें कि ‘पंजाब केसरी’ ने इस संबंधी 24 फरवरी को सबसे पहले खबर प्रकाशित कर सूत्रों के हवाले से यह खुलासा कर दिया था कि सी.आई.ए. स्टाफ फगवाड़ा की पुलिस टीम किसी भी क्षण सुक्खा काहलवां गैंग संबंधी बड़ा खुलासा कर सकती है। ‘पंजाब केसरी’ का यह खुलासा एक बार फिर शत-प्रतिशत सटीक प्रमाणित हुआ है। 
 
पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए डी.एस.पी. फगवाड़ा मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर की पहचान रजनीश कुमार उर्फ प्रीत पुत्र स्व. नरिन्द्र कुमार वासी मकान नंबर-30 गली नंबर-3 मोहल्ला डड्ला फगवाड़ा जिला कपूरथला के रूप में हुई है। आरोपी को सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस पार्टी ने गांव वजीदोवाल के पास संदिग्ध हालत में काबू किया। इससे पूछताछ करने के दौरान आरोपी से 400 ग्राम अवैध नशीली हैरोइन, .22 बोर की एक देसी पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। 
 
ढिल्लों ने बताया कि वर्तमान में 400 ग्राम हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी रजनीश कुमार उर्फ प्रीत से अभी तक की गई पूछताछ के दौरान यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि आरोपी पंजाब के कुख्यात जग्गू गैंग के साथ संपर्क में चल रहा है। 
 
इसने 4 फरवरी 2016 को जिला शहीद भगत सिंह नगर की अदालत में पेशी पर आए कुख्यात गैंगस्टर अकुल खत्री वासी गांव अंबे नंगल थाना मेहता जिला अमृतसर को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद की है। आरोपी ने इस दौरान शामिल रहे गैंगस्टरों के संग हो पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की और जो अवैध असला व गोली सिक्का उक्त गैंगस्टरों के पास था उसको सप्लाई करने में इसकी अहम भूमिका थी। 
 
इसके पश्चात जब पुलिस पार्टी से आरोपी गैंगस्टर अकुल खत्री रिहा हो गया तब इसने उससे उक्त 400 ग्राम अवैध हैरोइन की खेप प्राप्त की जिसे इसने आगे सप्लाई करना था लेकिन इससे पहले की यह अपने तयशुदा प्लान के तहत कामयाब हो पाता सी.आई.ए. स्टाफ फगवाड़ा पुलिस की टीम ने इसे धर दबोचा। 
 
मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी रजनीश कुमार उर्फ प्रीत को फगवाड़ा पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पूर्व पुलिस ने इसे फगवाड़ा की पॉश कालोनी गुरु हरगोबिन्द नगर में गैंगवार में मारे जा चुके गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की याद में खूनदान करने संबंधी लगाए जा रहे कैंप को लेकर गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 14 दिसम्बर 2015 को धारा 384, 506, 120-बी आई.पी.सी. व 66 आई.टी. एक्ट थाना सतनामपुरा फगवाड़ा में एफ.आई.आर. भी रजिस्टर की थी। 
 
वर्तमान में आरोपी अदालत से जमानत प्राप्त कर जेल से बाहर आया हुआ है। ढिल्लों ने बताया कि आरोपी फेसबुक चलाने में एक्सपर्ट है। इसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। पुलिस आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर इसका पुलिस रिमांड ले इससे पूछताछ करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News