पंजाब में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप, आधी रात चला ऑपरेशन!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:51 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): पंजाब के बठिंडा से इस समय एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। शहर में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने करोड़ों की ड्रग खेप पकड़ी है। यह पूरा ऑपरेशन सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे शुरू हुआ, जब पुलिस ने सुच्चा सिंह गली और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार यह इलाका पिछले काफी समय से पुलिस की रडार पर था। पांच युवकों के एक गिरोह पर शक था जो मलोट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये युवक कुछ समय से बठिंडा की सुच्चा सिंह गली में रह रहे थे और खुद को कारों की सेल-परचेस का कारोबारी बता रहे थे। लेकिन रात के अंधेरे में इनका असली धंधा ड्रग तस्करी चल रहा था। इस संयुक्त कार्रवाई में बाहरी पुलिस टीम, CI-1 की स्पेशल टीम, और बठिंडा पुलिस ने बेहद मुस्तैदी से काम किया। पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो गाड़ी, भारी मात्रा में ड्रग्स, और कथित तौर पर ड्रग मनी बरामद की है।
सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह में एक महिला की भूमिका भी सामने आई है, जो इस नेटवर्क की मुख्य कड़ियों में से एक हो सकती है। वहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस रैकेट का कोई गैंगस्टर नेटवर्क या पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संबंध तो नहीं है। पुलिस ने इस समय तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पंजाब के डीजीपी खुद इस पूरे मामले में जल्द प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर सकते हैं।
यह कार्रवाई एक बार फिर इस बात का संकेत देती है कि पंजाब में ड्रग माफिया किस तरह शहरों की शांत गलियों में जड़ें जमा चुका है। सुच्चा सिंह गली जैसे इलाके में लंबे समय से यह रैकेट सक्रिय था, लेकिन पहचान से बचता रहा। कारों के कारोबार की आड़ में चल रही ड्रग तस्करी अब पुलिस की सख्ती से बेनकाब हो चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को संदिग्ध गतिविधियां होती थीं लेकिन कभी शक नहीं हुआ कि इतना बड़ा रैकेट वहां चल रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि - आखिर इन तस्करों का असली सरगना कौन है? और क्या पंजाब में कोई बड़ा ड्रग नेटवर्क फिर से सक्रिय हो रहा है? इस सनसनीखेज मामले में आगे क्या होता है, यह देखने के लिए लोगों की नजरें अब पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here