8 किलो चूरा-पोस्त सहित एक काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 09:56 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर 8 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया है। जानकारी अनुसार एस.एस. पी. सङ्क्षतद्र सिंह के आदेशों पर जिलाभर में चलाई जा रही ड्रग विरोधी मुहिम के तहत एस.पी. नारकोटिक्स मनप्रीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलविंदरपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ ताशपुर मोड़ डडविंडी फाटक पर नाकाबंदी की हुई थी। 

इस दौरान जब एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो उसने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस टीम ने पीछा कर उसको काबू कर लिया। उससे बरामद प्लास्टिक के बोरे में से 8 किलो 200 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति की पहचान जीयोन सिंह उर्फ जीवन पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव तोती के रूप में हुई है। उसने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ड्रग बेचने का धंधा करता है तथा वह बरामद ड्रग किसी खास ग्राहक को देने जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News