Breaking News: कांग्रेसी विधायक के करीबी ने दर्जन नेताओं सहित थामा भाजपा का हाथ
punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 04:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों में दल-बदल का दौर जारी है। कई नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का हाथ थाम रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार कपूरथला से कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह के सगे भतीजे राणा हरदीप दर्जन नेताओं सहित भाजपा में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन उक्त नेताओं में कांग्रेस के 3 पूर्व पार्षद नीरज जैन, लखबीर बाजवा व अनमोल ग्रोवर भाजपा में शामिल हुए हैं। इन नेताओं की ज्वाइनिंग भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के नेतृत्व में हुई है। बता दें कि गत दिनों सुशील रिंकू ने भी आप को झटका दिया था। उन्होंने आप छोड़ भाजपा ज्वाइन की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here