18 नशीली शीशियों और 100 कैप्सूलों समेत 2 कथित आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:12 AM (IST)

खन्ना(सुनील): पुलिस जिला खन्ना के एस.पी. (आई) जसवीर सिंह के दिशा-निर्देशों पर जिले भर में नशों के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत आज पुलिस को उस समय सफलता हासिल हुई जब 2 कथित आरोपियों को 18 नशीली शीशियां और 100 नशीले कैप्सूलों समेत गिरफ्तार किया गया।

इनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22-25-61-85 के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई थी। सिटी थाना-2 के एस.एच.ओ. रजनीश सूद ने विस्तार में जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई. जगतार सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी संदिग्ध पुरुषों की तलाशी के संबंध में गश्त के दौरान अमलोह चौक में मौजूद थी, इसी दौरान अमलोह की तरफ से मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.-10एफ.एक्स.-3705 रंग काला पर सवार होकर आ रहे 2 नौजवानों को शक के आधार पर रोका गया।

मोटरसाइकिल चलाने वाले ने अपना नाम मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र सूरज भान निवासी वार्ड नंबर 23 खालसा स्कूल रोड खन्ना तथा पीछे बैठे नौजवान ने अपना नाम दविंद्र सिंह उर्फ कालू पुत्र बलवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 23 नजदीक महिंद्रा ट्रैक्टर एजैंसी अनाज मंडी खन्ना बताया। इनके पास काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर 18 शीशियां सील बंद कोरैक्स-टी कफ सिरप और 10 पत्ते पार्वन स्पास प्लस कैप्सूल बरामद हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News