ट्रेन पर चढ़ते समय युवक का बिगड़ा संतुलन, मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 01:54 PM (IST)

खन्ना(सुनील): मानवता की सेवा कर रहे आज एक नौजवान को मौत ने अपने आगोश में लेते हुए सदा के लिए उसके परिवार में अंधेरा कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को खन्ना के सिविल अस्पताल में भिजवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को वारिसों को सौंप दिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार आज जब धु्रव प्रताप (20) मालवा एक्सप्रैस में झांसी से लुधियाना के लिए ट्रेन में सवार हुआ था मंजिल से 40 किलोमीटर पहले जैसे ही ट्रेन खन्ना के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं-1 पर रुकी तो उसके साथ सफर कर रही बुजुर्ग महिला ने उससे पानी लाने के लिए कहा। धु्रव प्रताप जैसे ही पानी लेने के उपरांत ट्रेन पर चढऩे लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बीच पटरी पर गिरने के चलते ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जी.आर.पी. चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह और आर.पी.एफ. इंचार्ज मनीश कुमार की टीम ने तुरंत ट्रेन को रुकवाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक के शव को सिविल अस्पताल में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News