खन्ना पुलिस ने 1150 नशीले टीके समेत 1 महिला और 1 व्यक्ति को किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:56 PM (IST)

खन्नाः खन्ना पुलिस ने 1150 नशीले टीके समेत 1 महिला और 1 व्यक्ति को काबू किया।ध्रुव दहिया आई.पी.एस. सीनियर पुलिस कप्तान, खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि नशों की तस्करी और बुरे अनसरों को काबू करने के लिए विड्डी गई मुहिम के दौरान खन्ना पुलिस को उस समय पर सफलता हासिल हुई जब जसवीर सिंह पी.पी.एस, इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह मुख्य अफ़सर थाना सदर खन्ना अपनी पुलिस पार्टी समेत प्रिस्टीन माल जी.टी. रोड खन्ना के पास नाकाबंदी करके शकी वाहनों /पुरुषों की चैकिंग कर रहे थे।

इस दौरान गोबिन्दगढ़ साईड की तरफ से एक कार इनोवा आ रही थी, जिसको पुलिस ने चैक करने के लिए रोका, लेकिन कार चालक ने अपना नाम रजिन्दर सिंह उर्फ रिंकू पुत्र कर्म सिंह निवासी, सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी नगर, लुधियाना और साथ बैठी अोरत ने अपना नाम हरप्रीत कौर उर्फ प्रीत बेटी गुरदीप सिंह निवासी जालंधर बताया। 

गाड़ी की तलाशी लेने परन्तु गाड़ी की पिछली सीट परन्तु पड़े थैला 1150 नशीले टीके निर्यात हुए। दौराने पूछताछ उक्त दोशियान ने बताया कि वह यह नशीले टीके सहारनपुर (यू.पी.) से ल्याके जालंधर के एरिया में महंगे भाव में बेचने थे। उक्त दोसियान के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News