खन्ना पुलिस ने चोरीशुदा 5 मोटरसाइकिलों समेत 2 किए काबू

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 07:22 PM (IST)

खन्ना (कमल): पुलिस जिला खन्ना के एस. एस. पी. ध्रुव दहिया की योग्य रहनुमाई नीचे जिले भर में समाज विरोधी अनसरों, वाहनों की चोरी करने और नशों के तस्करों खिलाफ शुरु करी मुहिम दौरान थाना सिटी खन्ना-2 की पुलिस ने दो व्यक्तियों को काबू करके उनके पास से 5 मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते जिला पुलिस प्रमुख ध्रुव दहिया ने बताया कि तीन सितंबर को दोपहर समय पर बुक्स मार्केट में से कथित अज्ञात दो नौजवानों ने हरमन पुत्र जर्नैल सिंह निवासी न्यू फरैंडज कालोनी खन्ना का मोटरसाइकिल नंबर पी.बी-26-ई-7404 चोरी कर लिया था। जिस संबन्धित थाना सिटी दो में मोटरसाइकिल चोरी संबन्धित मामला दर्ज करके दोषियों की खोज आरंभ कर दी गई। 

 

उन्होंने बताया कि मामले संबन्धित सब डिविजन खन्ना के डीएसपी दीपक राय, सीआईए स्टाफ खन्ना के इंचार्ज बलजिन्दर सिंह, थाना सिटी खन्ना-2 के एस.एच.ओ. थानेदार रजनीश सूद के सहायक थानेदार शमशेर सिंह के आधारित पुलिस पार्टी की तरफ से जांच बहुत ही गहराई और आधुनिक ढंगों के साथ करते मुदई मुकदमा को साथ लेकर अमलोह चौक खन्ना में नाकाबंदी की हुई थी कि इसी दौरान नाकाबंदी दौरान अमलोह साइड की तरफ से दो नौजवान एक मोटरसाइकिल मार्का प्लटीना लेकर आ रहे थे जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम पीछे को ही मुडऩे लगे, जिनको शक की बिनाह पर रोक कर काबू किया, जिनमें मोटरसाइकिल चालक मंगा उर्फ सन्नी पुत्र राम सिंह निवासी गांव नंगलां थाना खुमाणों (फतेहगढ़ साहिब) और गुरसिमरन सिंह उर्फ सोम सिंह निवासी गांव भट्टियां थाना सिटी खन्ना को मुदई हरमन ने दोनों व्यक्तियों और अपने मोटरसाइकिल को पहचान लिया। जिस पर उक्त व्यक्तियों को काबू करके पूछताछ की गई जिन के पास से पूछताछ दौरान दोराहा, मोहाली और लुधियाना में चोरी किए चारमोटर साइकिल (1-पल्सर, 3-स्पलैंडर) भी बरामद करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि काबू किए गए कथित दोषियों के पास से की जा रही पूछताछ दौरान और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News