नशीले पदार्थों के मामले का भगौड़ा किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 11:13 PM (IST)

खन्ना (कमल): पुलिस जिला खन्ना के एस. एस. पी. ध्रुव दहिया के दिशा निर्देशों पर समाज विरोधी अनसरों खि़लाफ़ शुरु करी मुहिम के अंतर्गत बरधालां पुलिस की तरफ से नशीले पदार्थों के मामले में भगौड़े व्यक्ति को काबू करने का दावा किया है। चौंकी इंचार्ज थानेदार तरविन्दर बेदी के मुताबिक 2017 के एक मामले में काबू किये भगौड़े व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र मामराज निवासी नरैणगढ़ थाना घनौर (पटियाला) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि काबू किए गए भगौड़े पर बरधालां चौंकी में आर्मज़ एक्ट और एन. डी. पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था और उस समय पुलिस ने 02 दोषियों को काबू कर लिया था जबकि उक्त प्रदीप कुमार फऱार हो गया था। बरधालां पुलिस ने भगौड़े प्रदीप कुमार को माननीय अदालत में पेश किया जिस पर माननीय अदालत की तरफ से दोषी को केंद्रीय जेल लुधियाना भेजने के हुक्म सुनाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News