रंजिश के चलते की मारपीट
punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 05:53 PM (IST)

गढ़शंकर (बैजनाथ): पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में गांव लहरा के नंबरदार नंद लाल सहित 8 पर मामला दर्ज किया है।
सरकारी अस्पताल गढ़शंकर में उपचाराधीन कुलविंद्र सिंह निवासी गांव लहरा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह अपने घर बैठा था कि शाम 4 बजे काली दास, पप्पू, बिट्टू, बेवी, नंद लाल नंबरदार (सभी निवसी गांव लहरा), सोमां पत्नी धनी राम निवासी सौली, संजू तथा छिंदा दोनों निवासी हाजीपुर ने उसके घर में जबरदस्ती दाखिल होकर उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। कुलविंद्र नें मारपीट का कारण बताते हुए कहा कि उसके खेतों में आवारा पशु फसल उजाड़ रहे थे। उन्हें उसने अपने खेतों से निकाल दिया था,उक्त पशु आरोपियों के खेतों में चले गए। इसी रंजिश के चलते उन्होंने उस पर हमला किया।