विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख ठगे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 10:49 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने के आरोप में थाना सराभा नगर की पुलिस ने मनप्रीत सिंह निवासी गांव सुनेत की शिकायत पर राजनाथ सिंह, हरभजन सिंह, कमलजीत सिंह निवासी पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी लखविंदर मसीह के अनुसार पुलिस को 1 जुलाई 2019 को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपी ने वर्ष 2015 में कनाडा वर्क परमिट पर भेजने के नाम पर विभिन्न समय पर उक्त नकदी ले ली, लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापिस लौटाए। जिसके बाद पुलिस को इंसाफ के लिखित शिकायत दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News