अफीम समेत 1 काबू

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 08:25 AM (IST)

लुधियाना (विपन): स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सी.आई.ए. विंग ने एक युवक को अफीम समेत काबू किया है। सी.आई.ए. विंग के प्रभारी इंस्पैक्टर जसकर्ण सिंह ने बताया कि वह ए.एस.आई. पलविन्द्र सिंह, ए.एस.आई. बीरबल व अन्य पुलिस पार्टी के साथ चैकिंग कर रहे थे कि प्लेटफार्म नं. 1 पर एक युवक पुलिस को देखकर पीछे मुड़ गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान रमेश्वर उर्फ राजू वासी शाहजहांपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News