बारिश के दौरान आफत बन सकता है बूडढे नाले में छोड़ा जा रहा 200 क्यूसिक पानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 01:47 PM (IST)

लुधियाना( हितेश): बूडढे नाले में प्रदूषण का लेवल डाउन करने के लिए छोड़ा जा रहा 200 क्यूसिक पानी बारिश के दौरान आफत बन सकता है। यहां बताना उचित होगा कि बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना के अंतर्गत सीधे तौर पर गिरने वाले पानी को रोकने के लिए किनारे पर लाइन बिछाने के अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो की अपग्रेडेशन की जा रही ह।

यह प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले बूडढे नाले में प्रदूषण का लेवल डाउन करने के लिए नीलों नहर में से रोजाना 100 से 200 क्यूसिक पानी छोड़ने का फार्मूला अपनाया जा रहा है। इसी बीच मानसून सीजन के दौरान बूडढे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर साथ लगते एरिया में घुसने से रोकने के लिए सफाई के साथ किनारों को मजबूत किया जा रहा है और स्टाफ व मशीनरी को 24 घंटे तैयार रहने के लिए बोला गया है।

लेकिन भारी बारिश के मौसम के बावजूद बूडढे नाले में छोड़ा जा रहा करीब 200 क्यूसिक साफ पानी इस सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है। क्योंकि बारिश के दौरान बूडढे नाले का लेवल बढ़ जाता है और उसमें करीब 200 क्यूसिक पानी छोड़ने से कई जगह नाला उफान की स्थिति में नजर आ रहा है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News