गलाडा द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई पड़ी ठंडे बस्ते में, उठे सवाल
punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 03:53 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : गलाडा द्वारा अवैध कालोनियों में बिजली कनैक्शन न देने के लिए पावरकाम को तो सिफारिश भेज दी है लेकिन खुद अवैध कालोनियों के खिलाफ एक हफ्ते बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।
यहां बताना उचित होगा कि 2018 के बाद बनी किसी कालोनी को रैगुलर नहीं किया जा सकता लेकिन ज्यादातर कालोनी मालिकों द्वारा रैगुलर करवाने के लिए अप्लाई नहीं किया गया और बिना मंजूरी के बड़ी संख्या में अवैध कालोनियों का निर्माण किया गया है। जहां तक इन अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का सवाल है, उनमें बुल्डोजर चलाने के बावजूद दोबारा सड़कों, पानी-सीवरेज सिस्टम का निर्माण हो गया है। यही हाल केस दर्ज करवाने व रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन को की गई सिफारिशों पर अमल न होने का है।
जो मुद्दा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद गरमाया हुआ है जिसके मद्देनजर गलाडा द्वारा एक सप्ताह पहले अवैध कालोनियों में बोर्ड लगाने के अलावा सड़कें व पानी-सीवरेज सिस्टम का निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई। लेकिन जालंधर बाइपास से लेकर राहों रोड के साथ लगते एरिया में शुरू हुई यह ड्राइव शहर के बाकी हिस्सों में जारी रखने संबंधी गलाडा के अधिकारियों द्वारा किए गए दावों के उल्ट एक हफ्ते से ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। जिसे विधायकों की क्लास से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि एक इलाके में एक्शन होने के बाद दूसरे इलाके के कालोनी मालिक विधायकों की शरण में पहुंच गए जिनके द्वारा कालोनी मालिकों के साथ जाकर अवैध कालोनियों को रैगुलर करने की पॉलिसी जारी करने की मांग को लेकर डी.सी. व गलाड़ा के मुख्य प्रशासक को ज्ञापन दिया गया जिसके बाद से गलाडा के अधिकारियों ने अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करने से हाथ पीछे खींच लिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम