विद्यार्थियों ने आदर्श स्कूल कोट धंदल को लगाया ताला

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 05:44 PM (IST)

काहनूवान/गुरदासपुर(विनोद): पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के नेतृत्व में आज सरकारी आदर्श स्कूल कोट धंदल के विद्यार्थियों, अभिभावकों व क्षेत्र के लोगों ने पहले स्कूल को ताला लगाया फिर स्कूल के बाहर धरना लगा दिया, लेकिन प्रशासन के किसी अधिकारी के न पहुंच आने पर श्री हरगोबिंदपुर-गुरदासपुर रोड पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारी डी.एस.पी. मनजीत सिंह, डिप्टी डी.ई.ओ. गुरनाम सिंह मौके पर पहुंचे। आश्वासन मिलने के बाद संघर्ष समाप्त कर दिया गया।

अध्यापकों को वापस लाया जाएगा
प्रशासन ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के संघर्ष के आगे झुकते हुए तुरंत 4 अध्यापक स्कूल में नियुक्त करवाए और डिप्टी डी.ई.ओ. द्वारा स्थानांतरित अध्यापकों को वापस लाने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा जाम समाप्त किया गया। 

अध्यापकों की कमी जारी 
पंजाब स्टूडैंटस यूनियन के प्रादेशिक नेता अमर क्रांति ने कहा कि पहले ही डिप्टी डी.ओ. राकेश गुप्ता ने विद्यार्थियों की मांगों को 4-5 दिन में हल करने का वायदा किया था, परंतु 5 दिन गुजरने के बावजूद भी स्कूल में अध्यापकों की कमी जारी रही है जिस कारण उन्होंने स्कूल को ताला लगाया था। इस अवसर पर कोट धंदल के कार्यकारी सरपंच मलकीत सिंह, सुच्चा सिंह सठियाली, डी.एम.एफ. के नेता अनोख सिंह ने भी सम्बोधित किया। 

विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में 
वर्णनीय है कि सरकारी आदर्श स्कूल लम्बे समय से अध्यापकों की कमी से जूझ रहा था परंतु विगत दिनों पढ़ा रहे अध्यापक भी अपने घर के समीप पद लेने के लालच में यहां से स्थानांतरण करवाकर चले गए जिस कारण विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में पड़ गया। बच्चों के भविष्य को मद्देनजर अभिभावक व विद्यार्थी पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के नेतृत्व में शनिवार से ही संघर्ष कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News